IND VS SA Test Series: टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुकी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए 39 टेस्ट मैचों में 14 भारत के नाम और 15 दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे हैं. भारत के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत भले ही कम हो लेकिन प्रोटियाज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला है. भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 35 शतक जड़े हैं, इनमें से 12 शतकें सचिन और सहवाग के नाम हैं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े हैं शतक
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 भारतीय खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं. इनमें से 4 भारतीय खिलाड़ी वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मौजूद हैं. इनमें कप्तान विराट कोहली (3), अजिंक्य रहाणे (3), मयंक अग्रवाल (2) और चेतेश्वर पुजारा (1) शामिल हैं.
सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम
सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 7 शतकें जड़ी हैं. उन्होंने 42 रन की औसत से 1741 रन बनाए हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इस लिस्ट में सचिन के बाद वीरेन्द्र सहवाग (5) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (4) का नंबर आता है.
रोहित शर्मा भी जमा चुके हैं 3 शतकें
चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 शतकें जड़ चुके हैं. वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (2) और एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण (1) भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. इनके अलावा एमएस धोनी, वसीम जाफर, कपिल देव, पीके आमरे के नाम भी एक-एक शतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें..