France के खिलाड़ी ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले बने सबसे युवा बल्लेबाज
Gustav Mckeon T20 Century: फ्रांस के एक बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल मैचों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
Gustav Mckeon T20I Century France: फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मक्कॉन टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई को इस मामले में पीछे छोड़ा. गुस्ताव ने फिनलैंड में चल रहे टी20 विश्वकप 2024 के क्वालिफायर में स्विट्जरलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
गुस्ताव मक्कॉन ने महज 58 गेंदों में शतक जड़ा दिया. वे अभी 18 साल और 280 दिनों के हैं. इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह को पीछे छोड़ा. हजरतुल्लाह ने 20 साल और 337 दिनों में शतक लगाया था. उन्होंने 2019 में यह कमाल किया था. हजरतुल्लाह ने इस मुकाबले में 162 रनों की पारी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी शिवकुमार पेरियालवार हैं. वे रोमानिया के खिलाड़ी हैं.
गौरतलब है कि गुस्ताव ने अपनी पारी में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया. उनकी बेहतरीन पारी के दम पर फ्रांस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम नहीं जीत सकी. यह मैच स्विट्जरलैंड ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत लिया.
टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी -
- गुस्ताव मक्कॉन - 18 साल और 280 दिन - 2022
- हजरतुल्लाह जजई - 20 साल और 337 दिन - 2019
- शिवकुमार पेरियालवार - 21 साल और 161 दिन - 2019
यह भी पढ़ें : IND vs WI 2022: भारतीय टीम इतिहास बनाने से महज 1 जीत दूर, 39 सालों में पहली बार होगा ऐसा