इंग्लैंड के खिलाड़ी IPL प्लेऑफ में खेलेंगे या नहीं? जानिए BCCI और ECB के बीच क्या हुई बात
ECB: बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मनाने की भरसक कोशिश की, लेकिन बात बनी नहीं. लिहाजा, अब BCCI ने हार मान ली है. साथ ही यह तय हो गया है कि आईपीएल प्लेऑफ में इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे.
England Players Availability In IPL Playoffs: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का आईपीएल प्लेऑफ में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. लेकिन क्या राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट प्लेऑफ में खेलते नजर आएंगे? दरअसल, आईपीएल प्लेऑफ में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर संस्पेंश बरकरार है. बहरहाल, इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. लिहाजा, अब इस मसले पर बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच बातें नहीं हो रही हैं.
आईपीएल प्लेऑफ में इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे?
इसके अलावा आईपीएल टीमों इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के रवैये से खुश नहीं है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए आईपीएल में खेल रहे इंग्लैंड क्रिकेटरों को टूर्नामेंट बीच में छोड़कर जाना होगा. खासकर, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज फिल साल्ट तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. लिहाजा, इन टीमों को प्लेऑफ से पहले बड़ा झटका लगना तय है.
बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में नहीं बनी बात!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मनाने की भरसक कोशिश की, लेकिन बात बनी नहीं. लिहाजा, अब बीसीसीआई ने हार मान ली है. साथ ही यह तय हो गया है कि आईपीएल प्लेऑफ में इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे. इसके बाद जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता में नहीं उतरी KKR की फ्लाइट, अचानक गुवाहाटी में करना पड़ा लैंड, सामने आई बड़ी वजह