Free Drinking Water In Stadiums: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से महज कुछ मिनट पहले BCCI ने एक बड़ा एलान किया. BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शकों के लिए पीने का पानी पूरी तरह फ्री रहेगा.
जय शाह ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं यह घोषणा करने में बड़ा ही गर्व महसूस कर रहा हूं कि हम पूरे भारत में स्टेडियम में मैच देखने आ रहे दर्शकों के लिए मुफ्त मिनरल वाटर उपलब्ध कर रहे हैं. पानी पीते रहे और गेम को एंजॉय करते रहे. आइये वर्ल्ड कप के दौरान कभी न भूल पाने वाली यादें बनाएं.'
वर्ल्ड कप 2023 का आज (5 अक्टूबर) से आगाज हो गया है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 8 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन भारत का सामने ऑस्ट्रेलिया से होगा.
बता दें कि भारत में आयोजित हो रहा यह वर्ल्ड कप पूरे 46 दिन तक चलेगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 10 अलग-अलग शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे. कुल 48 मुकाबले होंगे. पहली स्टेज में राउंड राबिन पैटर्न के तहत हर टीम बाकी 9 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
खबर में अपडेशन जारी है...