Coronavirus: कोरोना वायरस की वजह से 150 से ज्यादा देशों में लोगों का स्वास्थ्य दांव पर लग गया है. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस साल होने वाले फ्रेंच ओपन को टालने का फैसला किया है. साल 2020 में फ्रेंच ओपन का आयोजन 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा.


पहले के शेड्यूल के मुताबिक फ्रेंच ओपन का आयोजन 18 मई से होना था. लेकिन इस वक्त कोरोन वायरस की वजह से दुनियाभर में स्थिति काफी गंभीर है. फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने कहा है कि 18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था. साथ ही फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने बताया कि हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.



फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को इसका आयोजन करवाने के लिए काम करने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं करने की बात कही है. एफएफटी की ओर से जारी बयान में कहा गया,, ''हम मुश्किल लेकिन साहसिक फैसला लिया है. पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं. हम सभी के स्वास्थ्य का ख़याल रखना चाहते हैं. हम साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं.


इसके साथ ही एफएफटी ने बताया है कि टूर्नामेंट के लिए जिन टिकटों की बिक्री हुई उनके पैसे दर्शकों को वापस लौटाए जाएंगे. इसके अलावा एफएफटी दर्शकों को टूर्नामेंट की नई तारीखों के मुताबिक अपने टिकट को आगे बढ़वाने का विकल्प भी देगा.


Coronavirus: सानिया मिर्जा ने बेटे का वीडियो शेयर कर दी फैंस को सतर्क रहने की सलाह