2019 से वर्ल्ड क्रिकेट में कायम रहा है भारतीय ओपनर्स का दबदबा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
Indian team's Stats: भारतीय टीम 2019 से ओपनिंग के मामले में किसी भी टीम से आगे रही है. टीम ने जब से लेकर अब तक टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं.
Indian team's Stats: वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम (Indian team) अक्सर कई मामलों में आगे रहती है. भारतीय टीम के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसमें टीम इंडिया की ओपनिंग 2019 से टॉप पर रही है. तब से लेकर अब तक भारतीय ओपनर्स ने किसी भी टीम के सलामी बल्लेबाज़ों से ज़्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान भारतीय टीम में अधिक्तर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और शिखर धवन दिखाई दिए हैं. इसके अलावा भी चंद मौको पर अलग खिलाड़ियों ने ओपनिंग का भार संभाला है, लेकिन ज़्यादतर यही खिलाड़ी दिखाई दिए हैं.
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने बनाए सर्वाधिक रन
2019 से लेकर अब तक भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने कुल 68 पारियां खेली हैं. इन पारियों में ओपनर बल्लेबाज़ों ने 3794 रन बनाए हैं. इसमें कुल 15 शतक शामिल हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने तब से लेकर अब तक कुल 55 पारियों में 3168 रन बनाए हैं. इसमें कुल 13 शतक मौजूद रहे हैं.
इसके बाद वेस्टइंडीज़ के ओपनर्स ने 63 पारियों में 8 शतक के साथ 2839, इंग्लैंड के ओपनर्स ने 47 पारियों में 11 शतक के साथ 2422 और बांग्लादेश के ओपनर्स ने 48 पारियों में 5 शतकों से साथ कुल 2016 रन बनाए हैं.
उभर कर आए हैं शुभमन गिल
गौरतलतब है कि भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 2019 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. जब से लेकर अब वो टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसके अलावा 18 वनडे मैचों में उन्होंने 59.6 की औसत से 894 रन बनाए हैं. वहीं कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 19.33 की औसत और 131.82 के स्ट्राइक रेट से कुल 58 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: पंजाब किंग्स में हुआ बड़ा बदलाव, पूर्व भारतीय दिग्गज बना स्पिन बॉलिंग कोच