नई दिल्ली/कोलकाता: बीते दिन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने को मिली और आज इधर इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे प्रेशर जॉब कप्तानी को छोड़ने के बाद धोनी एक बार फिर से अपने पुराने रंग में विजय हज़ारे ट्रॉफी में गगनचुंबी छक्के लगाते नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं अपनी टीम को 57/6 की मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए झारखंड के कप्तान धोनी 243/9 तक ले गए. 



 



विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच इडन गार्डेन्स में खेले जा रहे ग्रुप डी के मुकाबले में विस्फोटक 6 छक्के और 10 चौकों के साथ 120.66 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 129 रनों की पारी खेल एमएस धोनी ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. 



 



एक दिन पहले ही कर्नाटक के खिलाफ कप्तान धोनी ने 43 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आज धोनी ने अपनी टीम को मुश्किल से उबारने वाली शतकीय पारी खेल खुद के फॉर्म में होने के पूरे संकेत दे दिए हैं. आज मैच में जब कप्तान धोनी मैदान पर उतरे तो झारखंड की टीम 43 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हुई थी. धोनी के क्रीज़ पर पहुंचने के बाद टीम ने 14 रनों के अंदर इशान जग्गी और कौशल सिंह के भी विकेट गंवा दिए लेकिन उसके बाद शाहज़ाब नदीम(53) के साथ मिलकर 151 रनों की अहम साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करवा दी. 



 



अंतिम ओवरों में भी धोनी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में नज़र आए और टीम को 243 रनों के स्कोर तक पहुंचा कर दी दम लिया. पारी आखिरी गेंद पर जाकर कप्तान धोनी की ये विस्फोटक आंधी समाप्त हुई. 



 



आपको बता दें कि हाल ही में अपनी झारखंड टीम के साथ मैच खेलने के लिए एमएस धोनी ने 13 साल बाद ट्रेन से सफर किया था. धोनी मौजूदा समय में झारखंड की टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 



 



हाल ही में आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम ने धोनी को कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. जबकि उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को आईपीएल में अपनी टीम की कमान सौंपी थी. 



 



इससे पहले इसी साल धोनी ने वनडे और टी20 से भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जबकि टेस्ट की कप्तानी वो साल 2014 के अंत में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छोड़ चुके हैं.