एक्सप्लोरर
Advertisement
मोहम्मद कैफ का इमरान खान पर हमला, कहा- 'एक महान क्रिकेट से लेकर अब पाकिस्तानी फौज और आतंकियों की कठपुतली'
इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में कश्मीर का मसला उठाते हुए इसे लेकर परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. सहवाग ने 3 अक्टूबर को एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें एक एंकर इमरान की बेइज्जती करता नजर आ रहा है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को जन्म देता है. कैफ ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि, ‘‘हां, आपके देश पाकिस्तान का आतंक से बहुत कुछ लेना देना है. यह आतंकियों का सुरक्षित जन्म स्थान है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में आपका भाषण दुर्भाग्यपूर्ण था. आप (इमरान) बहुत नीचे गिर गए हो. एक महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हो.
दरअसल इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में कश्मीर का मसला उठाते हुए इसे लेकर परमाणु युद्ध की धमकी दी थी. इमरान ने कहा था, 'जिस तरह के हालात कश्मीर में हैं, उन्हें देखकर दुनियाभर के 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे. सोचता हूं कि मैं कश्मीर में हूं. वहां 55 दिनों से कैद हूं. इन हालात में मैं भी बंदूक उठा लेता. आप कश्मीरियों को मजबूर कर रहे हैं. कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही खून-खराबा होगा.'’’
इन भारतीय क्रिकेटरों ने किया हमला सहवाग ने 3 अक्टूबर को एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें एक एंकर इमरान की बेइज्जती करता नजर आ रहा है. सहवाग ने लिखा था, 'एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं.' इसके बाद उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है.' इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने सहवाग को जवाब दिया. गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘इमरान खान अब वह नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी.’’ इमरान की यूएन स्पीच को लेकर ही हरभजन ने भी उन्हें लताड़ा था. भज्जी ने ट्वीट में लिखा था, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में भारत के खिलाफ संभावित परमाणु युद्ध के संकेत थे. एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के रूप में इमरान खान ने 'खूनखराबा' 'अंत तक लड़ाई' जैसे शब्दों का चयन किया, जो दोनों देशों के बीच सिर्फ नफरत ही बढ़ाएगा. एक साथी खिलाड़ी के रूप में मैंने उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद की थी.'Yes ,but your country Pakistan certainly has a lot lot to do with terrorism, a safe breeding ground for terrorists. What an unfortunate speech at the UN and what a fall from grace from being a great cricketer to a puppet of Pakistan army and terrorists. https://t.co/UbUVG30R11
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 6, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion