Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर रहे शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. शेन वॉर्न ने 19 साल इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज किया था. हालांकि, वह अपने प्रदर्शन के साथ साथ विवादों के कारण भी अक्सर चर्चा में रहते थे. आइये जानें कि आखिर शेन वॉर्न कब कब विवादों की वजह से चर्चा का विषय रहे. 


2000 में एक ब्रिटिश नर्स को मैसेज भेजने की वजह से गंवानी पड़ी उप कप्तानी


शेन वार्न पर साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था. इसके बाद वॉर्न को ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. डोना का आरोप था कि वॉर्न उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं. वार्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए. 


जब ड्रग्स टेस्ट में आए पॉज़िटिव


2003 विश्व कप में शेन वॉर्न को ड्रग्स टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया था. दरअसल, टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जब उनका टेस्ट हुआ तो साबित हुआ कि उन्होंने प्रतिबंधित दवा का सेवन किया था. हालांकि, उन्होंने किसी भी नशे वाली दवा का सेवन करने से इनकार किया था. लेकिन पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ा था. 


सेक्स स्कैंडल में फंसे


2006 में शेन वॉर्न का नाम एक सेक्स स्कैंडल में भी आया था. एमटीवी प्रेजेंटर कॉरैली इचोल्ट्ज और एम्मा के साथ उनकी न्यूड फोटोज वायरल हो गई थीं. दोनों मॉडल्स के साथ वॉर्न की फोटो एक ब्रिटिश मैगजीन में छपी थी. 


यह भी पढ़ेें-


Shane Warne Death: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाइलैंड में 52 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत


Shane Warne Death: इंग्लैंड का हेड कोच बनना चाहते थे शेन वॉर्न, कुछ दिन पहले ही बताया था फ्यूचर प्लान