(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cheteshwar Pujara से Virat Kohli तक, Team India के इन खिलाड़ियों की सैलरी हो सकती है कम!
BCCI Central Contract: BCCI चार कैटेगरी में खिलाड़ियों को भुगतान करता है. इसमें सात करोड़ रुपये, पांच करोड़ रुपये, तीन करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये है.
Indian Cricketers Salary: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) जल्द ही खिलाड़ियों के लिए नई अनुबंध सूची जारी कर सकता है. कहा जा रहा है कि इस बार कई खिलाड़ियों की सैलरी कम हो सकती है. हैरानी की बात है कि इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI चार कैटेगरी में खिलाड़ियों को भुगतान करता है. इसमें सात करोड़ रुपये, पांच करोड़ रुपये, तीन करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये है.
विराट कोहली- बता दें कि अभी बीसीसीआई विराट कोहली को सात करोड़ रुपये सालाना भुगतान कर रहा था, क्योंकि वह सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के ए प्लस ग्रेड में हैं. लेकिन जैसा कि अब वह किसी भी फॉर्मेट में टीम के कप्तान नहीं हैं, और साल 2020 में उनके बल्ले से रन भी नहीं निकले हैं. ऐसे में अब वह ए प्लस ग्रेड से ए ग्रेड में डाले जा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर उनको पांच करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे.
चेतेश्वर पुजारा- भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के लिए भी पिछला साल कुछ खास नहीं रहा. अब तो टीम में उनके बने रहने पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उन्हें डबल झटका लग सकता है. पुजारा फिलहाल ग्रेड ए में हैं और उन्हें पांच करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, लेकिन अब उन्हें ग्रेड बी में डाला जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर उन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे.
अजिंक्य रहाणे- अजिंक्य रहाणे भी उस लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी सैलरी कम हो सकता है. रहाणे फिलहाल ग्रेड ए में हैं और उन्हें पांच करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, लेकिन अब उन्हें भी ग्रेड बी में डाला जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर उन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे.
ईशांत शर्मा- भारत के लिए 100 टेस्ट खेल चुके इशांत शर्मा पर भी गाज गिर सकती है. उनकी सैलरी भी कम हो सकती है. वह फिलहाल ग्रेड ए में हैं और उन्हें पांच करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं, लेकिन अब उन्हें भी ग्रेड बी में डाला जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर उन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे.