(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: न्यूयॉर्क में दिखा क्रिस गेल का अलग अंदाज, कोहली संग की मस्ती, इन खिलाड़ियों को लगाया गले
Chris Gayle: 'यूनिवर्स बॉस' ने रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और बाबर आजम का ऑटोग्राफ लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रहा है.
Chris Gayle With Indian & Pakistani Players: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. आज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों की कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल से मिले. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिस गेल से मुलाकात की. क्रिस गेल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए न्यूयॉर्क में है.
इन खिलाड़ियों से क्रिस गेल ने लिया ऑटोग्रॉफ...
वहीं, इस दौरान क्रिस गेल का फैन बॉय मोमेंट देखने को मिला. दरअसल, 'यूनिवर्स बॉस' ने रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और बाबर आजम का ऑटोग्राफ लिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Chris Gayle hugging Indian Captain Rohit Sharma 🇮🇳 pic.twitter.com/Uz1lwI7li9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 9, 2024
Virat Kohli giving his autograph on Chris Gayle's shirt. 🔥 pic.twitter.com/gu6nYbLkFL
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 9, 2024
Chris Gayle is taking autographs from Babar, Rohit, and Kohli on his suit. The suit he’s wearing is colored with the Indian flag on one side and the Pakistani flag on the other. What a legend!! #IndvsPak pic.twitter.com/OFVoxaDEpa
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) June 9, 2024
इस टूर्नामेंट के ब्रान्ड एंबेसडर हैं क्रिस गेल...
बताते चलें कि क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रान्ड एंबेसडर हैं. क्रिस गेल के अलावा युवराज सिंह और शाहीद अफरीदी को ब्रान्ड एंबेसडर बनाया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराकर शानदार अंदाज में अपने अभियान का आगाज किया. वहीं, भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा अमेरिका और कनाडा है. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइल 26 जून और 27 जून को खेला जाएगा. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-