Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया अपनी सही ओपनिंग जोड़ी ढूंढ रही है. वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने निभाई थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की योजना कुछ अलग रही है. आइए हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग कर सकते हैं.


रोहित शर्मा


हमने इस लिस्ट में रोहित शर्मा को सबसे पहले रखा है. हालांकि, रोहित शर्मा पिछले कई टी20 सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी रोहित नहीं खेलेंगे. ऐसे में अभी तक यह भी कंफर्म नहीं है कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि वह ओपनिंग करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं, क्योंकि वह अंततराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 148 टी20 मैचों में 3,583 रन बनाए हैं.


शुभमन गिल


इस लिस्ट में दूसरा नाम शुभमन गिल का है. शुभमन गिल ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप के साथ-साथ पिछले एक साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार ओपनिंग की है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 11 टी20 मैच खेले हैं, और 304 बनाए हैं, जिसमें एक 126 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है. गिल क्रीज पर सेट होने के बाद लंबी पारी खेलने, और चंद गेंदों में मैच का रुख पलटने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 890 रन बनाए थे.


यशस्वी जायसवाल


अभी तक में भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका मिलने का सबसे ज्यादा मौका है. टीम मैनेजमेंट में पिछली कुछ सीरीज से लगातार यशस्वी को टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करने का मौका दे रही है, और वो लगभर हर मैच में टीम को एक बेहद तेज शुरुआत दिला रहे हैं. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 12 टी20 मैच खेले हैं, और 349 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक, और 2 अर्धशतक शामिल हैं.


रुतुराज गायकवाड़


भारतीय टीम मैनेजमेंट टी20 फॉर्मेट में यशस्वी के साथ रुतुराज गायकवाड़ को बार-बार ओपनिंग करने का मौका दे रही है. गायकवाड़ ने पिछले कई सीज़न से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग की है, और शानदार बल्लेबाजी की है. अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी उन्होंने 18 मैचों में 490 रन बनाए हैं, जिसमें एक 123 रनों की नाबाद पारी भी शामिल हैं, जो उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई थी. 


ईशान किशन


इन चार खिलाड़ियों के अलावा इस लिस्ट में ईशान किशन का भी नाम शामिल है. हालांकि, अभी तक के कंडीशन को देखकर ऐसा लगता है कि ईशान किशन अगर टीम में खेलेंगे तो वह मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन अगर कोई मुख्य ओपनर चोटिल होता है, तो निश्चित तौर पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है. ईशान ने अभी तक 32 टी20 मैचों में कुल 796 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें: PCB ने 24 घंटे में सलमान बट से छीनी जिम्मेदारी, चीफ सेलेक्टर ने अजहरुद्दीन और अजय जडेजा का किया जिक्र