नई दिल्ली: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन से क्रिकेट जगत भी शोक में डूब गया है. सचिन तेंदुलकर से लेकर सौरव गांगुली तक ने सोशल मीडिया पर इस महानायक को श्रृद्धांजलि दी. गांगुली ने कहा कि उन्होंने अपने नायक को खो दिया.
बता दें कि कल देर रात दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिने जाने वाले माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. दो हफ्ते पहले ही उनके दिमाग का ऑपरेशन हुआ था. क्रिकेट जगत समेत पूरा विश्व इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर शोक में है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा, "मेरा हीरो नहीं रहा. माय मैड जीनियस रेस्ट इन पीस. मैं आपके लिए फुटबॉल देखता था." गांगुली ने 2017 में कोलकाता में माराडोना के साथ एक चैरिटी मैच भी खेला था.
वहीं क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने कहा, "फुटबॉल और विश्व खेल जगत ने आज महानतम खिलाड़ियों में से एक खो दिया. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. डिएगो माराडोना आपकी कमी खलेगी."
पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "खेल के महानायकों में एक एक डिएगो माराडोना का निधन. खेल जगत के लिये दुखद दिन. उनके परिवार, दोस्तों और हितैषियों के प्रति संवेदना."
वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भी माराडोना के निधन पर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "निर्विवाद रूप से सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक. महान डिएगो माराडोना के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि डिएगो माराडोना का जाना एक बड़ा झटका है. दुनिया भर में माराडोना के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. RIP legend.
यह भी पढ़ें:
डिएगो माराडोना का क्या है भारत से संबंध? क्यों वे भारत में थे इतना पॉपुलर