IND vs PAK: कोहली से लेकर बाबर तक, भारत-पाक महामुकाबले में इन सितारों पर होंगी सभी की नज़रें
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को होगा. इस मैच में कोहली से लेकर बाबर आज़म तक कई खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें होंगी.
Top Players To Watch Out In IND vs PAK: एशिया कप का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर, शविनार को भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मुकाबले के ज़रिए दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में 2019 विश्व कप के बाद चार साल बाद आमने-सामने आएंगी. इस मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें होंगी. आइए जानते हैं कौन हो सकते हैं इस मुकाबले के टॉप-5 प्लेयर्स.
1 विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली अपने करियर की शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर का बेस्ट (183) भी पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है. अब तक विराट पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैचों की 13 पारियों में 48.72 की औसत से 536 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करते हुए 82* रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
2 बाबर आज़म
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म अब तक भारत के खिलाफ वनडे में कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन उनकी शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए आज के मैच में खतरा बन सकती है. बाबर भारत के खिलाफ 5 वनडे पारियों में 31.60 की औसत से 158 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कोई सेंचुरी या हाफ सेंचुरी नहीं निकली है.
3 रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अच्छी लय में दिखते हैं. इससे पहले दोनों के बीच हुई वनडे भिड़ंत में (2019 वर्ल्ड कप) रोहित शर्मा ने 140 रनों की पारी खेली थी. भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 51.42 की औसत से 720 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.
4 शाहीन अफरीदी
बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी अब तक भारत के लिए खतरा ही साबित हुए हैं. नई गेंद के साथ शाहीन टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के साथ कहर बनकर टूट सकते हैं. हालांकि वनडे में शाहीन भारत के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 6 ओवर में 42 रन खर्च किए थे और कोई सफलता नहीं मिली.
5 मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन वनडे में सिराज की आक्राम गेंदबाज़ी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है.
ये भी पढ़ें...
Watch: भारत-पाक मैच से पहले वसीम अकरम ने कैंडी से दिया लेटेस्ट वेदर अपडेट, बोले- बूंदाबांदी...