T20 WC Suresh Raina On Rishab Pant टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत (Rishab Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर हमेशा से ही बहस छिड़ी रही है. जहां एक तरफ पंत टेस्ट क्रिकेट में पंत का बहुत विशाल रूप देखने को मिलता है, वहीं दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के लिए बीते कुछ मैचों से टी20 क्रिकेट में शानदान फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं.


टीम के लिए साबित होंगे एक्स फैक्टर


भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि वो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे. उन्होंने पंत के बारे में ज़ी पर बात करते हुए कहा, “वह एक अहम खिलाड़ी है. उसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ किया है. उसने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर हमारे लिए गाबा टेस्ट जीता था. वह एक्स फैक्टर है क्योंकि आप नंबर 1 से 6 तक देखेंगे तो उसके अलावा कोई लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ नहीं है. अब वो उसे किस तरह से उसे इस्तेमाल करेंगे, यह महत्वपूर्ण होगा.”


उन्होंने आगे कहा, “वह बहुत अच्छा खिलाड़ी और जनता है कि दबाव में कैसे बल्लेबाज़ी करना है. मैं उम्मीद करता हूं कि टीम मैनेजमेंट को उसके बारे में सोचना चाहिए कि उसे कैसे अंदर लाना है. एक और दो मैच में आप उसे दोबारा खेलते हुए देखेंगे.”


बाएं हाथ का बल्लेबाज़ होगा अहम


रैना ने न्यूज़ ऐजंसी पीटीआई से इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं कहूंगा कि मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ी की उपस्थिति काफी अहम होगी. 1 से लेकर 6 तक हमारे पास कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज़ नहीं है और मुझे उम्मीद है कि विपक्षी टीम के पास दो या तीन बाएं हाथ के गेंदबाज़ होंगे. हमने पहले देखा है- 2007, 2011 और 2013 में गौती, युवी पा और मैंने खेला है. हमने विरोधियों को डरा कर रखा हुआ था.”


उन्होंने आगे कहा, “अब रोहित शर्मा और केएल राहुल को तय करना है कि इस बारे में क्या करेंगे. मै आशा करता हूं कि वो इस बारे में ज़रूर सोचेंगे. लेकिन वो जिसे भी टीम में खिलाएं, हमें बस जीतना है. आपके हार्दिक पांड्या के साथ एक्स फैक्टर को लाना चाहिए, जो खुद एक्स फैक्टर हो सकता है. मुझे लगता है कि ऋषभ ज़्यादा अच्छा हो सकता है.”


उन्होंने आगे कहा, “दिनेश कार्तिक को एक रोल मिला हुआ है. लेकिन मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कार्तिक को पंत से पहले चुनो. जिसको भी मौका मिले, उसे मैच जीतने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी. लेफ्ट और राइट हैंडर्स गेंदबाज़ों का संयोजन खराब कर सतके हैं. मिडिल ऑर्डर में लेफ्ट हेंड और राइट हेंड की जोड़ी होना ज़रूरी है.”


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: नीलामी की तारीख का हुआ एलान, बेंगलुरु में लगेगी खिलाड़ियों की मंडी; 3 साल बाद पुराने फॉर्मेट की वापसी


SL vs NAM: नामीबिया से मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान शनाका ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां गंवाया मैच