इंग्लैंड के खराब मौसम से तंग आकर केदार जाधव ने बारिश से कहा- ' जा जा मेरे राज्य महाराष्ट्र जा'
पिछले 4 दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने वाले फैंस निराश हैं. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अभी तक अपने एक भी मैच नहीं गंवाए हैं लेकिन कल का मुकाबला न होने के कारण टीमों को 1 प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ा.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शानदार आजाग हुआ था लेकिन अब जैसे जैसे मैच आगे की तरफ बढ़ रहे हैं धीरे धीरे मैचों पर विराम लगता जा रहा है. कारण है बारिश. जी हां बारिश की वजह से अभी तक कुल 4 मैच धुल चुके हैं. इसमें सबसे लेटेस्ट कल का मुकाबला था जहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हुआ और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट से संतुष्ट होने पड़ा.
Haha Kedar Jadhav asking rains from England to shift to Maharashtra 😂❤️ #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/ZcdoKcypkT
— Saurabh (@Boomrah_) June 13, 2019
पिछले 4 दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने वाले फैंस निराश हैं. भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अभी तक अपने एक भी मैच नहीं गंवाए हैं लेकिन कल का मुकाबला न होने के कारण टीमों को 1 प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ा.
Here's a brilliant moment from our very own, Kedar Jadhav. ❤️
KeJa [to clouds and rain]: Go! Go to my state, Maharashtra! KeJa [with folded hands]: Rain is required a lot more in Maharashtra, not here (England) at all.#CWC19 #INDvNZ #Maharashtra #TeamIndia #drought https://t.co/mIzBA7GYwP — North Stand Gang - Wankhede (@NorthStandGang) June 13, 2019
हालांकि इस मैच में एक भी गेंद देखने को तो नहीं मिली लेकिन केदार जाधव और दूसरे खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम के बाहर जरूर आए. केदार जाधव ने बाहर आकर एक वीडियो मैसेज भी दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
34 साल के इस क्रिकेटर ने वीडियो में बारिश को लेकर बात की. इस वीडियो में बारिश से इस बात की गुजारिश करते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि, '' जा बारिश जा , मेरे राज्य महाराष्ट्र जा.'' दरअसल महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के कारण सिर्फ 7 प्रतिशत पानी ही बचा हुआ है जिससे वहां रह रहे लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ रहा है.
भारत का अगला मुकाबला रविवार को है जहां टीम पाकिस्तान के साथ अपना चौथा मुकाबला खेलेगी.