बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वेन पार्नेल
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेन पार्नेल चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.
![बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वेन पार्नेल frylinck earn maiden t20i call injured parnell ruled out बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वेन पार्नेल](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/10/a0rvY84lQM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पार्ल: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेन पार्नेल चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.
बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए पार्नेल के स्थान पर साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में वियान मुल्डर को शामिल किया गया है, वहीं टी-20 सीरीज के लिए पर्नेल के स्थान पर नए ऑलराउंडर खिलाड़ी रोबी फ्रेलिंक को टीम में जगह मिली है.
टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस, बल्लेबाज हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स और जेपी ड्युम्नी को शामिल किया गया है, वहीं कगीसो रबाडा और इमरान ताहिर को आराम दिया गया है.
अपने चयन पर फ्रेलिंक ने कहा, "मेरा करियर काफी लंबा रहा है और मैंने कभी भी उच्च स्तर पर सम्मान पाने की लालसा नहीं जगाई है. मैंने जो भी किया उसमें आनंद लिया है और आशा है कि आगे भी अच्छा करूंगा."
साउथ अफ्रीका टी-20 टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बहरादीन, क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, जेपी ड्युम्नी, रोबी फ्रेलिंक, बियुरान हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेले, डेन पीटरसन, एरॉन फांगीसो, एंडिले फेलुक्वायो और तबरेज शामसी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)