हैमिल्टन: टिम साउदी के छह विकेट के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन पाकिस्तान पर 55 रन की बढ़त हासिल कर ली.
केवल बाबर आजम ही न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाजों के सामने टिकने में सफल रहे और अपने जोड़ीदारों के आउट होने के बाद 90 रन पर नाबाद रहे.
पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 76 रन से आगे खेलना शुरू किया और न्यूजीलैंड की पहली पारी 271 रन के जवाब में 216 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में केवल एक गेंद ही खेली थी कि बारिश ने खिलाड़ियों को दिन में तीसरी और अंतिम बार मैदान से बाहर भेज दिया जिससे आज केवल 38 ओवर का ही खेल हो सका.
साउदी को सुबह पहले तीन ओवर में लगाया गया तो उन्होंने 32 रन लुटा दिये जिससे उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया गया.
लेकिन इसके बाद 54 टेस्ट के इस अनुभवी गेंदबाज ने वापसी की और पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया. इससे उन्होंने अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 80 रन देकर छह विकेट हासिल किए.
वहीं पाकिस्तान के लिये अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे आजम ने टीम को मैच में वापसी करायी.
पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर 124 रन जोड़ लिये थे जिससे लंच से पहले बारिश की पहली बाधा तक उन्होंने आठ विकेट पर 200 रन बना लिए थे. आजम संयमित होकर रन जुटाते रहे, उनके साथ सरफराज अहमद (41) और फिर सोहेल खान (37) ने उपयोगी पारियां खेलीं.
आजम ने 277 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंद का सामना किया.