मुंबई: आईपीएल के 11 सीज़न के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है. इस मैच में शेन वाटसन ने 57 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए और जीत के हीरे रहे. चेन्नई आईपीएल खिताब जीतने के मामले मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं.
दो साल बाद लीग में वापसी करने वाली चेन्नई की यह तीसरी खिताबी जीत है. इससे पहले वो साल 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है. यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.
बता दें कि आईपीएल में तीसरा खिताब जीतने वाली चेन्नई को 20 करोड़ का ईनाम दिया गया है. वहीं, रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद को साढ़े 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
किसको क्या मिला?
ऑरेन्ज कैप- आईपीएल-11 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 753 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने पास रखी. उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें दस लाख रुपए का चेक मिला है.
पर्पल कैप- किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई इस टूर्नामेंट में 24 विकेट झटकर पर्पल कैप के हकदार बने. उन्हें भी दस लाख रुपए दिए गए.
स्टार प्लस इनोवेटिव आइडिया अवॉर्ड– चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को इसके लिए 10 लाख रुपए का ईनाम दिया गया.
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवॉर्ड– कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण को इसके लिए दस लाख रुपए और एक टॉफी मिली.
एमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड– दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत को 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी मिली. इतना ही नहीं स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब भी ऋषभ पंत को दिया गया इस खिताब के लिए भी उन्हें दस लाख अलग से मिले. ऐसे में उन्हें टोटल राशी 20 लाख दी गई.
आईपीएल फेयरप्ले अवॉर्ड– मुंबई इंडियंस को ये ऑवार्ड मिला.
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन– दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट को इस कामयाबी के लिए दस लाख रुपए मिले.
सुपर स्टाइकर ऑफ द सीजन– कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण को ट्रॉफी और एक टाटा नेक्सॉन कार मिली.
यह भी पढ़ें-
IPL 2018: जीत के जश्न के बीच बेटी जीवा के साथ मस्ती करते नजर आए धोनी
IPL 2018: किसके सिर सजा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप? इस खिलाड़ी ने लिया बेस्ट कैच, पूरी सूची
IPL 2018: धोनी के जर्सी नंबर 7 और चेन्नई के बीच का क्या है कनेक्शन?
IPL 2018: जीत के बाद प्रीति जिंटा ने कहा, काश धोनी मेरी टीम में होते
IPL AWARDS 2018: खिताब जीतने वाली चेन्नई को मिले 20 करोड़, जानें कप्तान धोनी को कितने लाख मिले?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 May 2018 01:13 PM (IST)
आईपीएल में तीसरा खिताब जीतने वाली चेन्नई को 20 करोड़ का ईनाम दिया गया है. वहीं, रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद को साढ़े 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -