ODI Records: 2003 में 7 रन की रोमांचक जीत से शुरू हुआ था ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, लगातार 21 मैच जीतने के बाद यहां रूका था काफिला
Most Consecutive Wins in ODI: ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीते थे. आज तक कोई भी टीम इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंची है.
Australian record of Most Consecutive Wins in ODI: 11 जनवरी 2003 को खेले गए एक बेहद ही रोमांचक वनडे मैच से ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े रिकॉर्ड का सफर शुरु हुआ था. होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने महज 7 रन से जीता था. इस मैच में कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लिश टीम ने 47 ओवर तक महज 5 विकेट खोकर 249 रन बना लिए थे. इंग्लैंड को जीत के लिए 18 गेंदों पर महज 23 रन की दरकार थी. लग रहा था कि इंग्लैंड यहां से मैच जीत जाएगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बाजी पलट दी और इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों तक महज 264 रन बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच रोमांचक अंदाज में 7 रन से जीता और इसी के साथ उसका विजय रथ ऐसा शुरू हुआ कि एक के बाद एक लगातार 21 वनडे मैच टीम की झोली में आ गए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को लगातार मुकाबले हराए.
VB सीरीज से शुरू हुआ ऐतिहासिक सफर
होबार्ड में वीबी सीरीज के मुकाबले में 7 रन की जीत के बाद इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और श्रीलंका को लगातार मैच हराए. 15 जनवरी को हुए श्रीलंका के खिलाफ मैच में कंगारुओं को 4 विकेट से जीत मिली. फिर 19 जनवरी को भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. 21 और 23 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका (9 विकेट) और इंग्लैंड (10 विकेट) को मात दी. इस सीरीज के फाइनल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ. यहां भी दोनों फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई.
वर्ल्ड कप 2003 के सभी 11 मैच एकतरफा जीते
वीबी सीरीज के बाद साल 2003 में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का यह विजय रथ और परवान चढ़ा. टीम ने अपने ग्रुप की सभी 6 टीमों को एकतरफा अंदाज में हराया. इसमें भारत के खिलाफ 9 विकेट से जीत भी शामिल रही. इसके बाद सुपर-8 मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ग्रुप की तीनों टीमों के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. सेमीफाइनल में उसने श्रीलंका को 48 रन से हराया और फाइनल में भारत को 125 रन से मात दी. इस पूरे वर्ल्ड कप में कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देती नजर नहीं आई.
IND vs SA Test Series: मोहम्मद शमी ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, कही ये बड़ी बात
वेस्टइंडीज ने खत्म किया ऑस्ट्रेलिया का यह सफल
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी. यहां पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का यह सफर लगभग थमता दिखाई दिया था लेकिन बेहद रोमांचक मैच में कंगारुओं ने विंडीज के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज कर अपने विजय रथ को जारी रखा. शुरुआती चारों मैच ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आए, लेकिन पांचवें मैच में आखिरकार वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का सफर थाम दिया. 25 मई 2003 को हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 39 रन से हराकर कंगारुओ के एतिहासिक सफर को खत्म कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के नाम है लगातार 12-12 मैच जीतने का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के बाद वनडे में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के नाम है. दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच लगातार जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 2005 और पाकिस्तान ने 2008 में ये मैच जीते थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2016-17 में भी लगातार 12 वनडे में जीत दर्ज की थी.