Deepak Chahar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन 31 मार्च से शुरू होगा. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए जो एक अच्छी खबर सामने आई है वह मध्यम गति के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का पूरी तरह से फिट घोषित होना. पिछले 6 महीने से दीपक चाहर 2 बार अपनी फिटनेस समस्या को लेकर जूझते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन अब उन्हें आगामी IPL सीजन के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है.


दीपक चाहर पहले जहां स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे थे वहीं इसके बाद उन्हें क्वाड ग्रेड 3 टियर से जूझना पड़ा. दीपक ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान खेला था. दूसरे वनडे मैच के दौरान चाहर सिर्फ 3 ओवर ही गेंदबाजी करने में कामयाब हो सके थे.


साल 2022 में दीपक चाहर भारतीय टीम के लिए सिर्फ 15 मैच खेलने में कामयाब हो सके थे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह अनफिट होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. इसके एक महीने के बाद उन्होंने टीम में वापसी तो की लेकिन फिर से अनफिट होने के चलते वह बाहर हो गए. अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में लंबा वक्त रिहैब में बिताने के बाद चाहर आईपीएल के आगामी सीजन में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


पिछले 2 महीनों से मैने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है


दीपक चाहर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा कि पिछले 2 से 3 महीनों में मैने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है और अब मैं आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं. मुझे 2 बड़ी इंजरी हुई थी जिसमें एक स्ट्रेस फ्रेक्चर और दूसरी क्वाड ग्रेड 3 टियर थी. इन दोनों ही चोट की वजह से आप कई महीनों तक बाहर हो जाते हैं.


चाहर ने आगे कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए इन चोटों से ठीक होकर वापस आने में समय लगता है खासकरके तेज गेंदबाज के लिए. यदि मैं एक बल्लेबाज होता तो काफी पहले ही खेलना शुरू कर चुका होता है, लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए स्ट्रेस फ्रेक्चर के बाद वापसी करना और ट्रैक पर वापस आना आसान काम नहीं है. आप इसमें दूसरे गेंदबाजों को देख सकते हैं जो इस समस्या से जूझे हैं.


 


यह भी पढ़े...


In Pics: इस विकेटकीपर ने 998 बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन, धोनी से गिलक्रिस्ट तक, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड