Sourav Ganguly के इस्तीफे की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले-चूना लगा दिया
सौरव गांगुली के इस्तीफे की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'ये आपके साथ छोटा सा प्रैंक हुआ है, वो उधर कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिला दीजिए.
![Sourav Ganguly के इस्तीफे की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले-चूना लगा दिया Funny reaction on social media after rumors of Sourav Ganguly resignation Sourav Ganguly के इस्तीफे की अफवाह के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले-चूना लगा दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/375f606946b6f6b654f335ac3f2e6d2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI President: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह अब नई शुरुआत करने जा रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने फैंस का समर्थन भी मांगा. इसके बाद से कयास लगाने जाने लगे कि गांगुली अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस्तीफे की खबरों का खंडन किया. उन्होंने न्यूज एजेंसी से साफ कहा कि गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
चूना लगा दिया
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'ये आपके साथ छोटा सा प्रैंक हुआ है, वो उधर कैमरे की तरफ देखकर हाथ हिला दीजिए.' तो दूसरे ने लिखा, बोल वो रहे हैं पर शब्द हमारे हैं. इसके अलावा अन्य यूजर्स ने लिखा- चूना लगा दिया, मैं नहीं बांटूंगा, पॉइंट पर आ ना सीधे. तो वहीं कुछ लोगों ने इस इस्तीफे की अफवाह को विराट कोहली से भी जोड़ दिया.
#bcci #ganguly #souravganguly
— CricNewsJunkie 🏏 (@CricNewsJunkie) June 1, 2022
Sourav Ganguly has resigned as the president of BCCI
Ganguly to Jay Shah: pic.twitter.com/p6EorX7B3L
#SouravGanguly #NotResigned
— Rutvik Jobanputra 🇮🇳 (@ritik_16500) June 1, 2022
Trolls be like pic.twitter.com/m8u1Z3Dpqf
#SouravGanguly BCCI
— 𓃵 Ctrl C + Ctrl Memes 45 (@Ctrlmemes_) June 1, 2022
Virat Kohli fans :
After getting After knowing
news of Ganguly that itwas
Resignation Fake pic.twitter.com/wSuCDAtF93
Dear virat kohli fans, #SouravGanguly not Resign yet.
— 🅰️nkit (@ThatOldANK) June 1, 2022
Plz Stop dancing 😂😂😂😂 pic.twitter.com/al5fiIciZC
#SouravGanguly
— Nationalist (@Nationalist_04) June 1, 2022
*Amit Shah - https://t.co/e2dFpZEZl6 pic.twitter.com/ruqt3JGmnE
Yrr excite hona hai ya nahi?? #SouravGanguly #BCCI #JayShah https://t.co/M1KMvReJOO pic.twitter.com/ngjHZhKliy
— Khushi Singh 🇮🇳 (@LiberalNegative) June 1, 2022
After Jay Shah statement, #SouravGanguly statement for public.......
— Shant (@move123456789) June 1, 2022
#BCCI #SouravGanguly pic.twitter.com/sEQBqQyc0k
सौरव गांगुली का ट्वीट
साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है. मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है. सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे. मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ें...
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान को याद आए बचपन के दिन, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)