Indian Team: पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ने की टीम इंडिया के फ्यूचर की पहचान, बोले- इस खिलाड़ी में भविष्य छुपा है...
Indian Cricket Team: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर टी20 सीरीज़ खेल रही है. पहला मैच खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
![Indian Team: पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ने की टीम इंडिया के फ्यूचर की पहचान, बोले- इस खिलाड़ी में भविष्य छुपा है... future of Indian cricket is hidden in him Former Indian pacer RP Singh praised Indian left hander Tilak Varma Indian Team: पूर्व भारतीय गेंदबाज़ ने की टीम इंडिया के फ्यूचर की पहचान, बोले- इस खिलाड़ी में भविष्य छुपा है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/8d8a64b154a4b770d8b4d50fa1e2c3ff1691227821698582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team Future: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेले रही है. टीम इंडिया ने सीरीज़ का पहला मैच 4 रनों से गंवा दिया था. इस मैच के ज़रिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार पारी खेलकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. अब पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह ने तिलक वर्मा के बारे में कहा कि इस खिलाड़ी में भविष्य छुपा है.
तिलक ने अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले मैच में 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को लगातार 2 छक्के लगाकर पहले इंटरनेशनल रन बनाए थे. तिलक ने अपने इस बेखौफ अंदाज़ से क्रिकेट एक्पर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स को प्रभावित किया.
वहीं आरपी सिंह ने ‘जियोसिनेमा’ पर तिलक वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, “यब बहुत ही शानदार पारी थी. मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य उनमें छुपा है. हम बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ की तलाश कर रहे हैं और तिलक तो उस एंगल से देखा जा सकता है.”
तिलक का छक्का लगाकर खाता खोलना आरपी सिंह को बेहद ही शानदार लगा. उन्होंने कहा, “उसने (तिलक) छक्के के साथ अपना खाता और फिर दूसरा छक्का लगाया. सबसे अच्छा छक्का तीसरा था जो उन्होंने कवर्स के उपर से मारा था. एक्ट्रा कवर्स के उपर से छक्का लगाना इतना आसान नहीं होता है.”
कभी नहीं सोचा था कि मौका इतनी जल्दी आएगा: तिलक वर्मा
अपने डेब्यू मैच के बाद तिलक वर्मा ने कहा, “भारत के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह मौका मेरे लिए इतनी जल्दी आएगा क्योंकि अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद कोविड-19 महामारी आ गई और सब कुछ रुक गया. मैं अपनी टीम के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं. हालांकि यह हमेशा मेरे दिमाग में चलता रहता है, मैं कई बार इसकी कल्पना करता हूं.”
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)