मुंबई: नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के एक छात्र तनिष्क गावटे ने नाबाद 1045 रन बनाये. गावटे के कोच ने यह दावा किया. तनिष्क गावटे ने दो दिन में यह स्कोर बनाया.


गावटे के कोच मनीष ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया.


गावटे ऐसे मैदान पर खेल रहे थे जिसके लेग साइड की सीमा रेखा 60 से 65 गज है जबकि आफ साइड की 50 गज है. तनिष्क गावटे ने अपनी पारी में 149 चौके और 67 छक्के शामिल हैं.


इससे पहले भी मुंबई के एक लोकल टूर्नामेंट में क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था जो एक विश्व रिकॉर्ड साबित हुआ था. प्रणव ने 16 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट के मैच में नाबाद 1009 रनों (323 गेंदें, 59 छक्के, 129 चौके) की लाजवाब पारी को अंजाम दिया था.