Gabba Pitch Rating: गाबा की पिच को मिली औसत से नीचे की रेटिंग, दो दिन में खत्म हुआ था टेस्ट
Gabba Pitch Rating: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया था और इसके लिए इस्तेमाल की गई पिच को लेकर काफी बातचीत हो रही थी.
Gabba Pitch Rating: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया था और इसके लिए इस्तेमाल की गई पिच को लेकर काफी बातचीत हो रही थी. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिच को लेकर बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने पिच को औसत से नीचे की रेटिंग दी है. हरी घास वाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन के अंदर मैच जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है.
दो दिन के अंदर ही 34 विकेट गिरने वाले मैच की पिच को लेकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने अपनी रिपोर्ट रिलीज करते हुए इसे औसत से नीचे की रेटिंग दी है. अंपायर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गाबा की पिच पर गेंदबाजों को काफी ज्यादा सहायता मिली और ऐसा लगा कि पिच पूरी तरह से गेंदबाजों के लिए ही बनाया गया था. अंपायर के मुताबिक पिच पर बल्ले और गेंद के बीच कोई मुकाबला ही नहीं हो पाया था.
मैदान को मिला एक डिमेरिट प्वाइंट
औसत से नीचे की रेटिंग मिलने के कारण गाबा को एक डिमेरिट प्वाइंट भी मिला है. यह प्वाइंट अगले पांच साल तक एक्टिव रहेगा और जब किसी टीम को पांच डिमेरिट प्वाइंट मिल जाते हैं तो उसे इंटरनेशनल क्रिकेट होस्ट करने के लिए एक साल तक का बैन दे दिया जाता है. गाबा में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम दो दिन के अंदर दो बार ऑल आउट हुई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 14 विकेट गंवाए थे.
यह भी पढ़ें: