कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स मैदान से दूर अपने घरों में कैद हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेटर्स के बारे में कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की लिमिटिड ओवर में कामयाबी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है.


रोहित ने जब 2007 में पदार्पण किया था तो उस समय वह मध्यक्रम में कमजोर थे और उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव था. धोनी ने इसके बाद रोहित को 2013 में बतौर ओपनर भेजना शुरू कर दिया था. गंभीर ने कहा, "रोहित शर्मा आज जहां हैं, उसका कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं. आप चयन समिति और टीम प्रबंधन के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको अपने कप्तान से समर्थन नहीं मिलता तो यह सब बेकार है. सब कुछ कप्तान के हाथों में है."


उन्होंने कहा, "धोनी ने जिस तरह से रोहित का साथ दिया था, मुझे नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को इस तरह का समर्थन दिया गया होगा." इससे पहले गंभीर ने रोहित को सीमित ओवर क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था.


ओपनर बनने के बाद बदला रोहित का करियर


रोहित शर्मा ने 2013 में ओपनर की भूमिका में आने से पहले सिर्फ दो शतक लगाए थे. लेकिन पिछले 7 साल में रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 27 शतक लगा चुके हैं. इतना ही नहीं ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में भी रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा चार शतक हैं. पिछले साल टेस्ट में ओपनिंग का जिम्मा मिलने के बाद रोहित शर्मा ने पांच मैचों में तीन शतक लगाए हैं जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.


ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने उड़ाई थी रोहित शर्मा की नींद, इसलिए सामना करने से डरते थे