अमृतसर ट्रेन हादसे पर अफरीदी और अख्तर की संवेदनाओं पर गौतम गंभीर ने कहा 'शुक्रिया'
गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर को भारत में हुई घटना पर श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए धन्यवाद कहा है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर को भारत में हुई घटना पर श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए धन्यवाद कहा है. बीते शुक्रवार दशहरा के दिन अमृतसर में ट्रेन एक्सिडेंट में 61 लोगों की मौत हो गई थी जिस पर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने अपनी संवेदनाएं जताई थीं.
इस पर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने शुक्रिया अदा किया है. गंभीर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ खट्टे रिश्ते पुरानी बात हैं.
गंभीर ने ट्वीट किया, 'मेरी और अफरीदी के बीच जो भी कुछ हुआ वो इतिहास है लेकिन उनके द्वारा अमृतसर हादसे में मारे गए परिवारों के प्रति दिखाई गई संवेदना एक अच्छी पहल है. मुझे उम्मीद है कि हर हिन्दुस्तानी उनकी इस पहल का स्वागच करेगा. शोएब अख्तर को भी इस संवेदना के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.'
अफरीदी ने इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि 'भारत में एक दुखद घटना घटी. इस घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ मेरी संवेदनाए हैं और ऊपरवाले से यही दुआ है कि उनके परिवारों के इस दुख की घड़ी में लड़ने की शक्ति दे. अल्लाह हम सबकी रक्षा करे.'
वहीं शोएब अख्तर ने ट्वीट किया था कि 'इस तरह से लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं.'