गौतम गंभीर पटाखे जलाने वाले लोगों पर भड़के, कहा- यह जश्न का मौका नहीं है
गौतम गंभीर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अब तक 1.50 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दे चुके हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी ने रविवार को देशवासियों से दीपक और मोमबत्ती जलाने की अपील की थी. लेकिन रविवार को कुछ लोगों ने रात 9 बजे कुछ लोगों ने पटाखे जलाए. बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पटाखे जलाने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई है.
मोदी के आह्वान पर रविवार को दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश जलाकर पूरे देश ने तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई. पटाखे जलाने वालों के खिलाफ गंभीर ने लिखा, "भारत, अंदर रहिए. हम अभी लड़ाई के बीच में हैं. यह पटाखे जलाने का मौका नहीं है."
गंभीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को फिर से 50 लाख रुपये की मदद की है. गंभीर ने एक पत्र में लिखा, " दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा यह कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल से संबंधित चीजें खरीदनें के लिए फंड की जरूरत है. मैं दो सप्ताह पहले ही 50 लाख रुपये की मदद कर चुका हूं और अपने अपने सांसद निधि फंड से और 50 लाख रुपये की मदद करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस राशि का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में मेडिकल सामान खरीदने के लिए की जाएगी."
उन्होंने कहा, "संकट की इस घड़ी में दिल्ली के नागरिकों की मदद करना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है." पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर इससे पहले, अपने सांसद फंड से एक करोड़ रुपये की राशि कर चुके हैं. इसके अलावा उनका गौतम गंभीर फाउंडेशन भी गरीब लोगों को खाना बांट रहा है.
Coronavirus: गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार की मदद के लिए एक बार फिर दान किए 50 लाख रूपये, केजरीवाल को लिखी चिट्ठी