EXCLUSIVE: नए ऑक्शन से पहले गंभीर ने रखी अपनी बात- दिल में है केकेआर लेकिन खेलना चाहते हैं इस टीम से
मौजूदा रणजी सीजन में दिल्ली के लिए शानदार प्रर्दशन करने वाले गौतम गंभीर ने आज भी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. गंभीर का मानना है कि क्रिकेट के मैदान पर मेरा काम रन बनाना है और मैं उसी पर ध्यान दे रहा हूं.
नई दिल्ली: मौजूदा रणजी सीजन में दिल्ली के लिए शानदार प्रर्दशन करने वाले गौतम गंभीर ने आज भी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. गंभीर का मानना है कि क्रिकेट के मैदान पर मेरा काम रन बनाना है और मैं उसी पर ध्यान दे रहा हूं.
वाह क्रिकेट से बात करते हुए भारत को दो बार विश्व कप दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी और भविष्य को लेकर खुलकर बातें की. गंभीर ने कहा, ‘‘क्रिकेट के मैदान पर मेरा काम रन बनना है, यही एक काम है जो मैं कर सकता हूं. किसी और चीज पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है. जिस दिन मेरे बल्ले से रन आने बंद हो जाएंगे मैं संन्यास पर विचार कर लूंगा.’’
आईपीएल के नए सीजन को लेकर भी गंभीर ने अपनी बात रखी. ये पुछे जाने पर कि क्या वे नए सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभाल सकते हैं. इस पर गंभीर ने कहा 'दिल्ली मेरा होमटाउन है जबकि कोलकाता मेरे दिल के बहुत करीब है.'
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ये खबर चल रही थी कि नए सीजन में कोलकाता नाइट राइडर गंभीर को रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में गंभीर के पास होम टीम दिल्ली के साथ जुड़ने का विकल्प खुला हुआ है.
गंभीर साल 2011 में केकेआर के साथ जुड़े थे. गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम ने साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. ऐसे में देखना ये होगा कि क्या नए सीजन में केकेआर अपने इस की प्लेयर को रिटेन करती है या नहीं.