भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. भंडारी को सिर ,कान और पैर में चोटें आई है.


अमित भंडारी पर हुए इस हमले की भारत और दिल्ली के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपी खिलाड़ी को बैन करने की मांग की है. 


गंभीर ने ट्वीट कर कहा, 'राजधानी के केंद्र में ऐसी घटना से हैरान हूं. यह मामला दबाया नहीं जाएगा और मैं निजी तौर पर सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा न हो. मैं इसकी शुरुआत उस खिलाड़ी पर आजीवन बैन लगाने की मांग से कर रहा हूं जिसने चयन नहीं होने पर यह हमला करवाया.’’






आपको बता दें कि भंडारी पर यह हमला अंडर-23 के ट्रायल के दौरान हुआ. भंडारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का मैच स्टीफंस ग्राउंड पर अन्य चयनकर्ताओं के साथ देख रहे थे तभी एक खिलाड़ी उनके पास आया और पूछने लगा कि उसका चयन क्यों नहीं हुआ.


इस पर भंडारी ने कहा कि चयन मेरिट के आधार पर किया गया है. इसके बाद 10-12 लोग दीवार कूद कर आए और उन पर हमला कर दिया.


हमले के बाद फौरन उनके साथी सुखविंदर सिंह ने भंडारी को सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए.