देशभर में लॉकडाउन की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन बेहद मुश्किल है. इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर भी सवाल गहराता जा रहा है. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अगर आईपीएल इस साल नहीं हो पाता है तो महेंद्र सिंह धोनी के लिए टी-20 विश्व कप टीम में वापसी करना काफी मुश्किल होगा.


गंभीर ने कहा, "अगर आईपीएल इस साल नहीं होता है तो धोनी के लिए वापसी करना काफी मुश्किल होगा. उनका चयन किस आधार पर किया जाएगा जबकि वह एक डेढ़ साल से खेले नहीं हैं. अगर आईपीएल नहीं होता है तो, धोनी की वापसी की संभावनाएं काफी कम हैं. आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जो अच्छा प्रदर्शन कर सकेगा और भारत के लिए मैच जीत सकेगा, वही भारत के लिए खेलेगा."


धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. गंभीर के अनुसार टी-20 विश्व कप में लोकेश राहुल, धोनी के सही विकल्प होंगे. गंभीर ने कहा, "धोनी के सबसे सही विकल्प राहुल हो सकते हैं. उन्होंने जब से सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग संभाली है, मैंने उनका प्रदर्शन देखा है, एक बल्लेबाज के तौर पर भी और विकेटकीपर के तौर पर भी."


आईपीएल से ही हैं धोनी की वापसी की उम्मीद


प्रैक्टिस सेशन रद्द होने से पहले धोनी ने मैदान पर वापसी के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी थी. धोनी के साथ प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने भी बताया है कि उन्होंने माही को इस तरह से कभी भी मेहनत करते हुए नहीं देखा. बता दें कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ किया था कि धोनी की आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापसी हो सकती है.


IPL 2020: T-20 वर्ल्ड कप का टलना लगभग तय, BCCI उस वक्त करवा सकता है आईपीएल