भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद गंभीर का मानना है कि विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए.


गंभीर ने कहा है कि भारत को एक मैच में नहीं खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. हालांकि यह यह बीसीसीआई यह तय करेगी कि भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलती है या नहीं.


इसी साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप में 16 जून को भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.


गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरे लिए किसी मैच से ज्यादा देश के वीर जवान महत्वपूर्ण हैं. मेरे लिए देश पहले है और क्रिकेट बाद में.'


इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी कहा था कि विश्व में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. वहीं सचिन तेंदुलकर और सुनील गवास्कर जैसे कुछ खिलाड़ी कह रहे हैं कि भारत को यह मैच खेलना चाहिए. पाक को ऐसे ही अंक नहीं दिया जाना चाहिए. इसके बाद दोनों की काफी आलोचना हुई थी.


इसे लेकर बीसीसीआइ ने भी पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कराने के लिए आइसीसी को पत्र लिखा था. इसके बाद आइसीसी ने कहा कि उसकी इन मामलों कोई भूमिका नहीं है और इस मांग को ठुकरा दिया.