भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर एक फिर से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. गंभीर ने इस बार भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर निशाना साधा है.


दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए टी-20 मैच से पहले अजहरुद्दीन को ईडन गार्डन्स में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान उन्होंने वहां बेल बजाने की प्रथा के अनुसार बेल बजाया.


गंभीर इसी बात को लेकर बीसीसीआई और सीएओ से अपनी नाराजगी जाहीर की है. गंभीर ने ट्विट कर तंज कसते हुए लिखा, 'मैं चाहता हूं कि आज का मैच भारत जीत जाए, लेकिन मैं बीसीसीआई, सीएओ और बंगाल क्रिकेट से माफी के साथ पूछना चाहता हूं कि संडे के दिन भ्रष्ट क्रिकेटर के लिए नो टॉलरेंस की पॉलिसी छुट्टी पर है क्या !






गंभीर ने कहा, 'मुझे पता है उन्हें एचसीए के चुनाव लड़ने की मंजूरी मिली थी लेकिन यह तो हैरान करने वाला है. बेल बज रहा है मुझे उम्मीद है यह सुनाई दे रहा होगा.'


आपको बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन का साल 2000 में मैच फिक्सिंग में नाम आया था जिसकी वजह से उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया. हालांकि बाद में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने उन्हें क्लीन चीट दे दिया लेकिन तब तक उनका क्रिकेटिंग खत्म हो चुका था.


ऐसा पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर अपने बयानों से सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में गंभीर ने दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था.


गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'दर्दे दिल, दर्दे जिगर दिल्ली में जगाया AAP ने, पहले तो यहां Oxygen था, Oxygen भगाया AAP ने.'






गंभीर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को टैग करते हुए लिखा, 'हमारी पीढ़ियां आपके झूठे वादों के कारण धुएं में जी रही हैं. डेंगू और प्रदूषण को काबू करने के लिए आपके पास पूरा एक साल का समय था, लेकिन दुख की बात है कि आपने दोनों में से किसी को कंट्रोल नहीं किया. अब भी जाग जाइए.'