दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में गंभीर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में वापसी हुई है. वापसी के साथ ही टीम के मूख्य कोच रिकी पोंटिंग ने यह संकेत दिया है कि गंभीर दिल्ली की टीम के कप्तान होंगे.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में वापसी हुई है. वापसी के साथ ही टीम के मूख्य कोच रिकी पोंटिंग ने यह संकेत दिया है कि गंभीर दिल्ली की टीम के कप्तान होंगे.
.@GautamGambhir likely to lead @DelhiDaredevils in the upcoming #IPL season - Ricky Ponting, Head Coach, DD #IPLAuction pic.twitter.com/5Lc8g0vH9O
— IndianPremierLeague (@IPL) January 27, 2018
इससे पहले गंभीर कोलकाता नाइट राइडर की ओर से कप्तानी कर चुके हैं. गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर की टीम दो बार चैंपियन बन चुकी है लेकिन इस सीजन में केकेआर ने गंभीर को अपनी टीम में रिटेन नहीं किया.
सीजन 11 में गंभीर का बेस प्राइज का 2 करोड़ रुपए का था और दिल्ली की टीम ने 2.8 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.
इससे पहले ही यह कयास लगाया जा रहा था कि केकेआर इस सीजन में गंभीर को रिटेन नहीं करेगी.
दिल्ली की टीम में वापस आने पर गंभीर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं वापस आ गया हूं.” आपको बता दें कि गंभीर आईपीएल के पहले तीन सीजन में दिल्ली की टीम का ही हिस्सा रहे हैं.