IND vs PAK: भारत-पाक के बीच गांधी-जिन्ना ट्रॉफी की पेशकश, PCB ने भेजा है BCCI को प्रस्ताव
Gandhi-Jinnah Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2014 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. ये टीमें पिछले 9 सालों में केवल वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भिड़ती रही हैं.
India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक प्रस्ताव मिला है. इस प्रस्ताव में भारत और पाकिस्तान के बीच सालाना द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने की पेशकश है. PCB चेयरमैन जका अशरफ ने सोमवार को खुद यह बात बताई है.
जका अशरफ ने कहा है, 'मैंने BCCI के सामने एशेज की तरह ही गांधी-जिन्ना ट्रॉफी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. इस सीरीज के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें बारी-बारी से एक-दूसरे देश का दौरा कर सकती हैं.'
आखिरी बार साल 2014 में हुई थी द्विपक्षीय सीरीज
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2014 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. ये टीमें पिछले 9 सालों में केवल वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भिड़ती रही हैं. दोनों ही टीमें जब इस तरह के टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होती हैं, तो क्रिकेट फैंस के लिए यह एक जबरदस्त ट्रीट साबित होती है. दोनों क्रिकेट बोर्ड्स को भी इससे फायदा होता है.
रमीज राजा ने दिया था ट्राई सीरीज का प्रस्ताव
इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट्स के इतर भारत-पाक मैच कराने के प्रस्ताव मिलते रहे हैं. PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने पिछले साल ट्राई सीरीज के जरिए भारत-पाक के नियमित मुकाबले कराने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव के तहत भारत और पाकिस्तान के मुकाबले किसी तीसरे देश में कराने की पेशकश थी.
गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर है. इससे पहले पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारत का दौरा कर चुकी है. हालांकि भारतीय टीम लंबे अरसे से पाकिस्तान नहीं गई है.
यह भी पढ़ें...