पिछले हफ्ते लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद बाद भी विदर्भ टीम का जोश बरकरार है. नागपुर में खेले गए ईरानी कप मुकाबले में आज विदर्भ की टीम ने रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हरा दिया. जिसके साथ ही उन्होंने ईरानी कप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है.


इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हनुमा विहारी के शतक(114 रन) और मयंक अग्रवाल की 95 रनों की पारी की मदद से 330 रन बनाए. इसके जवाब में विदर्भ की टीम 425 रन बनाकर सिमटी. उनके लिए अक्षय कर्णवार(102 रन) ने शानदार शतक लगाया. जबकि अक्षय वाडकर(73 रन) और संजय रघुनाथ(65 रन) ने अर्धशतक जमाए. इन पारियों की मदद से विदर्भ ने पहली पारी में 95 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी.


दूसरी पारी में खेलने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया ने शानदार खेल दिखाया. हनुमा विहारी की शानदार फॉर्म जारी रही और उन्होंने 180 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान अजिंक्ये रहाणे(87 रन) और श्रेयस अय्यर(61 रन) ने भी अर्धशतक लगाया. रेस्ट ऑफ इंडिया ने 374/3 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और विदर्भ के सामने 279 रन बनाए.


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैम्पियन टीम विदर्भ को कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने गणेश सतीश(87 रन), अथर्व ताइडे(72 रन) की पारियों से आखिरी दिन खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 269 रन बना लिए. मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन नियमों के मुताबिक पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित किया गया.


विदर्भ की टीम ने मैच जीतने के साथ-साथ सभी का दिल भी जीत लिया है. इसके पीछे की वजह है कि विदर्भ टीम की शानदार पहल. इस ट्रॉफी को जीतने के बाद विदर्भ के कप्तान फैज फज़ल ने टीम की ओर से ये ऐलान किया कि इस खिताब से जीती हुई राशी उनकी टीम पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को देंगे.


विदर्भ टीम के कप्तान ने कहा, 'हमारी टीम की ये इच्छा है कि वो पुलवामा में देश के लिए शहीद हुए जवानों को परिजनों को इस जीत की राशी दें. हम बहुत कुछ तो नहीं कर सकते. लेकिन इतनी ही दुआ करते हैं कि ईश्वर उन्हें शक्ति दे.' 


देखें वीडियो: