Gary Ballance Record: जिम्बाव्बे और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. दोनों टीमों के बीच यह मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायों में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 6 विकेट पर 447 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज के लिए तेगनारायण चंद्रपॉल ने नाबाद दोहरा शतक बनाया. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल 467 गेंदों पर 207 रन बनाकर लौटे. इसके अलावा क्रेग ब्रेथवेट ने शानदार शतकीय पारी खेली. वेस्टइंडीज के कप्तान ने 312 गेंदों पर 182 रन बनाए.


गैरी बैलेंस ने बनाया खास रिकार्ड


वेस्टइंडीज के 6 विकेट पर 447 रनों के जवाब में जिम्बाव्बे टीम खबर लिखे जाने तक 115.5 ओवर में 7 विकेट पर 327 रन बना चुकी है. इस वक्त गैरी बैलेंस 117 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि ब्रैंडन मावुता 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. दरअसल, इस शतक के साथ ही गैरी बैलेंस ने खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले गैरी बैलेंस ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 13 अप्रैल 2015 को बनाया था. उस वक्त गैरी बैलेंस इंग्लैंड टीम का हिस्सा हुआ करते थे. तब तेगनारायण चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे.


इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं गैरी बैलेंस


अब शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे हैं. अब गैरी बैलेंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जिम्बाव्बे के लिए शतक बनाया. इस तरह गैरी बैलेंस ने बाप और बेटे के सामने शतक लगाने का अनोखा कारनामा किया. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में गैरी बैलेंस ने तकरीबन 8 साल बाद शतक का आंकड़ा पार किया है. गैरी बैलेंस ने अपना आखिरी शतक इंग्लैंड के लिए बनाया था. अब इस खिलाड़ी ने तकरीबन 8 साल बाद जिम्बाव्बे के लिए शतक बनाया. हालांकि, दोनों मौकों पर विपक्षी टीम वेस्टइंडीज रही.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे केएल राहुल? टीम इंडिया के उप-कप्तान ने खुद दिया जवाब


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ के आगे फीके पड़ते हैं किंग कोहली? जानिए कैसे हैं दोनों के आंकड़े