उसने अनुबंध तोड़कर... PCB चीफ मोहसिन नकवी ने गैरी कर्स्टन पर लगाए गंभीर आरोप
Gary Kirsten: मोहसिन नकवी ने कहा कि गैरी कर्स्टन ने अपना कार्यकाल खत्म कर अनुबंध का उल्लंघन किया है. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर गैरी कर्स्टन का कोई बयान नहीं आया है.
Mohsin Naqvi On Gary Kirsten: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन मोहसिन नकवी ने गैरी कर्स्टन पर बड़ा आरोप लगाया है. मोहसिन नकवी ने कहा कि गैरी कर्स्टन ने अपना कार्यकाल खत्म कर अनुबंध का उल्लंघन किया है. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और गैरी कर्स्टन के बीच अनबन चल रही थी. जिसके बाद गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर गैरी कर्स्टन का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन मोहसिन नकवी ने कहा कि गैरी कर्स्टन ने पीसीबी के साथ अपना अनुबंध खत्म कर लिया है.
मोहसिन नकवी ने कहा कि गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ अपना अनुबंध तोड़कर नियमों का उल्लंघन किया है. हमारी तरफ से कोई पहली नहीं हुई, उन्होंने हमारे साथ अनुबंध को खत्म कर दिया. इसके अलावा मोहिसन नकवी ने कुछ नहीं कहा. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अचानक गैरी कर्स्टन के इस्तीफे का कारण नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाव्बे दौरों के लिए स्क्वॉड और नए कप्तान पर गैरी कर्स्टन की राय मांगी नहीं गई. जिसके बाद गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा देने का फैसला किया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान में पर्याप्त वक्त नहीं बिताकर अपनी ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि गैरी कर्स्टन पूर्ण विदेशी कोचिंग स्टाफ रखने पर जोर दे रहे थे. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन मोहसिन नकवी ने कहा कि नए हेड कोच ढूंढ़ने की प्रक्रिया शुरू है. अब तक इस मसले पर तकरीबन 4-5 संभावित उम्मीदवारों से बातचीत हो चुकी है. मोहसिन नकवी ने कहा कि जिसेन गिलेस्पी महज टेस्ट फॉर्मेट पर अपना फोकस कर रहे हैं. लिहाजा, वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए जल्द नए कोच के नाम पर मुहर लग जाएगी.
ये भी पढ़ें-
CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड