Pakistan Cricket Team Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के भाग्य पर जल्द बड़ा फैसला संभव है. दरअसल, पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच गैरी किर्स्टन लाहौर पहुंचे. गैरी किर्स्टन के साथ अस्सिटेंट कोच अजहर महमूद भी थे. ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम कप्तान रहेंगे या फिर पाकिस्तान टीम में बदलाव होगा, यह काफी हद तक गैरी किर्स्टन और अजहर महमूद पर निर्भर करेगा. गैरी किर्स्टन और अजहर महमूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन मोहसिन नकवी के साथ विचार करेंगे, जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.


वहीं, आज पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी कराची से लाहौर आएंगे. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 122 रन बनाए, लेकिन स्ट्राइक रेट पर खूब सवाल उठे. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम 101.66 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने निराश किया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को भारत के अलावा अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा. साथ ही पाकिस्तान टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई.






पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की जगह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने का फैसला किया. लेकिन महज कुछ दिन बाद ही दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया. दरअसल, पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. इसके अलावा पाकिस्तान टीम में गुटबाजी चल रही है.


ये भी पढ़ें-


Watch: अभिषेक शर्मा ने शतक बनाने के बाद 'गुरु' युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल, दिल जीत लेंगी तस्वीरें


Smriti Mandhana Boyfriend: बॉलीवुड से कमाते हैं लाखों-करोड़ों, गरीबों की करते हैं मदद; जानें कौन हैं स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड?