IND vs PAK: 'पाकिस्तान की हार के लिए मोहम्मद रिजवान जिम्मेदार नहीं...', गैरी किर्स्टन ने बताई कहां हुई चूक
T20 World Cup 2024: मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों पर 31 रन बनाए. पूर्व क्रिकेटरों और पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी ने पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा किया.
![IND vs PAK: 'पाकिस्तान की हार के लिए मोहम्मद रिजवान जिम्मेदार नहीं...', गैरी किर्स्टन ने बताई कहां हुई चूक Gary Kirsten Statement After Pakistan Lost Against India IND vs PAK T20 World Cup 2024 Latest Sports News IND vs PAK: 'पाकिस्तान की हार के लिए मोहम्मद रिजवान जिम्मेदार नहीं...', गैरी किर्स्टन ने बताई कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/ea70f7cd96c9ab6a9e46394bae5be84c1718009990519428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gary Kirsten On Mohammad Rizwan: भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. इससे पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस हार के बाद पाकिस्तान की खूब फजीहत हो रही है. खासकर, पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 44 गेंदों पर 31 रन बनाए. पूर्व क्रिकेटरों और पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी ने पाकिस्तान को हरा दिया. लेकिन अब पाकिस्तान के कोच गैरी किर्स्टन ने मोहम्मद रिजवान का बचाव किया है.
'हमने पहले 15 ओवर तक अच्छा किया, लेकिन इसके बाद...'
पाकिस्तान के कोच गैरी किर्स्टन का मानना है कि 15 ओवर के बाद बल्लेबाज रणनीति के मुताबिक अपने काम को अंजाम नहीं दे सके. साथ ही पाकिस्तान के बल्लेबाज अतिरिक्त दबाव में आ गए. मेरा मानना है कि इस तरह की पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना बेहद अहम होता है, इसलिए मैं आपसे सहमत हूं कि कभी इस तरह के मैच को देखना मजेदार होता है जिसमें केवल बाउंड्री ही मायने नहीं रखती, लेकिन आपको 120 गेंद का वास्तव में अच्छी तरह से उपयोग करना होता है. पाकिस्तानी कोच ने कहा कि हमने पहले 15 ओवर तक अच्छा किया, लेकिन इसके बाद लक्ष्य से भटक गए, हमने बहुत अधिक विकेट गंवा दिए.
'हमारे पास काफी अच्छे विकल्प हैं और अगर हम...'
हालांकि, गैरी किर्स्टन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. गैरी किर्स्टन ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. अगर आप 10 से 20 ओवर के बीच के रिकॉर्ड पर गौर करो तो हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है, हमारे पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं और इमाद वसीम ने भी आज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमारे पास काफी अच्छे विकल्प हैं और अगर हम इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो हमारे खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)