एक्सप्लोरर
भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले गैरी कर्स्टन अब दक्षिण अफ्रीका की मदद करने के लिए तैयार
दक्षिण अफ्रीका के टाइटल स्पॉन्सर स्टैंडर्ड बैंक ने भी शुक्रवार को अपनी साझेदारी खत्म कर दी. ये साझेदारी अगले साल 30 अप्रैल को खत्म हो रही है. सीएसए में हो रही खींचतान को देखते हुए गैरी ने कहा है कि वो टीम की मदद करने के लिए तैयार हैं.
![भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले गैरी कर्स्टन अब दक्षिण अफ्रीका की मदद करने के लिए तैयार gary kirsten willing to help add value to cricket south africa amid crisis भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले गैरी कर्स्टन अब दक्षिण अफ्रीका की मदद करने के लिए तैयार](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/GettyImages-168503741.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण अफ्रीका टीम की खराब हालत देखते हुए पूर्व ओपनर और कोच गैरी कर्स्टन मेंटर के रूप में दक्षिण अफ्रीका की टीम की मदद कर सकते हैं. वो इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम की मदद करने के लिए तैयार हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो के रिपोर्ट के अनुसार कर्स्टन ने कहा कि वो कभी भी अपनी नेशनल टीम की मदद के लिए तैयार हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कर्स्टन के हवाले से लिखा है, "जहां लोगों को लगता है कि मैं टीम में बेहतर योगदान दे सकता हूं तो मैं मदद करने को तैयार हूं. हालांकि यह एक मजबूत तंत्र को दोबारा खड़ा करने का हिस्सा होगा."
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस समय खराब दौर से गुजर रही है. उसके मुख्य कार्यकारी थाबंग मूरे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. कस्टर्न इससे पहले भी दक्षिण के कोच रह चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर 2011 से जुलाई 2013 तक टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था.
वहीं दक्षिण अफ्रीका के टाइटल स्पॉन्सर स्टैंडर्ड बैंक ने भी शुक्रवार को अपनी साझेदारी खत्म कर दी. ये साझेदारी अगले साल 30 अप्रैल को खत्म हो रही है. सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेनजानी पूर्व आईसीसी के चीफ एग्जिक्यूटिव डेव रिचर्डसन के साथ मुलाकात कर सकते हैं जहां कई मुद्दों पर बात हो सकती है.
वहीं पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ जल्द ही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभाएंगे. अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने शनिवार को बोर्ड की बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट डायरेक्टर बनाने का फैसला किया है. अगले बुधवार तक उनके कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी सभी शर्तों पर बातचीत पूरी हो जाएगी.’’
अगर स्मिथ इस करार के लिए सहमत हो जाते हैं तो इंग्लैंड के घरेलू दौरे से पहले टीम के साथ होंगे. हालांकि सीरीज से पहले उनके सामने कोच और नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति बड़ी चुनौती होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)