UAE T20 League: आईपीएल की तर्ज पर यूएई में UAE T20 लीग शुरू होने जा रही है. इस लीग से अडानी ग्रुप ने क्रिकेट के मैदान में एंट्री की है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख T20 लीग में एक फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया है. इससे पहले अडानी ग्रुप ने अक्टूबर 2021 में 2022 की आईपीएल टीम को खरीदने का भी प्रयास किया था. हालांकि अडानी ग्रुप 5,100 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद भी अहमदाबाद या लखनऊ फ्रेंचाइजी नहीं खरीद सका था.
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
फ्रेंचाइजी खरीदने को लेकर अडानी ग्रुप ने एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने कहा, टी20 लीग युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करती है. यह लीग क्रिकेटर्स को शानदार एक्सपीरियंस देगी. यह अडानी स्पोर्ट्सलाइन द्वारा विदेश में पहला बड़ा कदम होगा जो क्रिकेटिंग देशों के ग्लोबल फैंस से जुड़ेगा.'' वहीं प्रणव अडानी ने कहा, हम यूएई टी20 लीग का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं. यूएई T20 लीग क्रिकेट फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा.
- यूएई कई क्रिकेट प्रेमी देशों का एक अद्भुत सम्मेलन है.
- यह क्रिकेट की दृश्यता को बढ़ाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है.
- यहां हमारी उपस्थिति अडानी ब्रांड के लिए भी एक बड़ा आधार है जो खेलों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.
हमारे लिए गर्व का क्षण
यूएई टी20 लीग के चेयरमैन खालिद अल जरूनी ने कहा, फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के रूप में यूएई की टी20 लीग के साथ अडानी समूह का जुड़ना हमारे लिए गर्व का क्षण है. यह अधिग्रहण उन कॉरपोरेट्स के समूह में पूरी तरह से फिट बैठता है, जिन्होंने लीग में पहले ही फ्रेंचाइजी टीम के अधिकार हासिल कर लिए हैं. यह अडानी ग्रुप लीग के लिए शुभ संकेत है और हम उनकी व्यावसायिक सूझबूझ से लाभ उठाने और अपनी लीग को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं.
लीग में खेले जाएंगे 34 मुकाबले
UAE की T20 लीग अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त एक सालाना आयोजन है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग में एक टीम में 8 इंटरनेशनल प्लेयर्स के खेलने की अनुमति होगी. ऐसे में ये लीग काफी कॉम्पिटेटिव हो सकती है. बता दें कि आईपीएल में एक टीम में चार इंटरनेशनल प्लेयर्स खेलने की ही अनुमति होती है.
ये लोग खरीद चुके हैं टीम
अडानी ग्रुप के अलावा, यूएई टी20 लीग में पहले से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और जीएमआर के किरण कुमार ग्रंथी जैसी हस्तियां टीम के मालिक हैं. यह लीग अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू हो सकती है. यूएई T20 लीग का लाइव टेलीकास्ट जी मीडिया करेगा. इसके लिए ईसीबी मीडिया ग्रुप से 120 मिलियन डॉलर में 10 साल की डील कर चुका है.
ये भी पढ़ें...
IPL के इतिहास में इतने भारतीय गेंदबाजों ने जीती है पर्पल कैप, एक ने लगातार दो बार मारी बाज़ी