Gautam Gambhir Conditions: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया अगला हेड कोच माना जा रहा है. मौजूदा वक़्त में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत के हेड कोच हैं, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद खत्म हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर का अगला हेड कोच बनना तय है. लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गंभीर ने हेड कोच बनने के लिए अपनी 5 बड़ी शर्तें रखी हैं. इस शर्त में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम से बाहर करने की बात भी कही गई. 


नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार कमेटी से इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने हेड कोच बनने के लिए 5 शर्तें रखीं. 


पहली शर्त: गंभीर ने टीम का पूरा कंट्रोल मांगा है. वह नहीं चाहते हैं कि उनकी टीम में बोर्ड किसी भी तरह से कोई दखल दे. 


दूसरी शर्त: गंभीर ने अपना कोचिंग स्टाफ चुनने की बात कही है. गंभीर अपने हिसाब से बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का चुनाव करेंगे. 


तीसरी शर्त: पाकिस्तान की मेज़बानी में खेली जाने वाली 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका होगा. सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी शामिल हैं. अगर यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म नहीं करते हैं, तो उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा. हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि इन खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट से ड्रॉप किया जाएगा या नहीं. 


चौथी शर्त: गंभीर की चौथी शर्त चौंका देने वाली है. इस शर्त के मुताबिक गंभीर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग टीम होगी. 


पांचवीं शर्त: पांचवीं और आखिरी शर्त में गंभीर ने कहा कि वह शुरुआत से ही 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोडमैप तैयार करना शुरू कर देंगे. 


आधिकारिक घोषणा होना बाकी 


बता दें कि गंभीर के हेड कोच बनने को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नए कोच का आधिकारिक तौर पर ऐलान कब तक होता है. 


 


ये भी पढ़ें...


SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज़ की पहले से ही तय थी हार! इस 'तिलिस्म' ने कर दिया खेल खराब