Head Coach Gautam Gambhir Supports Staff: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए. वहीं हेड कोच गंभीर ने अपने सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी बात की. गंभीर ने साफ कर दिया की उनके सपोर्ट स्टाफ में नीदरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने असिस्टेंट कोच को लेकर भी खुलासा किया. तो आइए जानते हैं सपोर्ट स्टाफ पर गौतम गंभीर ने क्या कुछ कहा.
गंभीर ने इस बात को साफ कर दिया कि सपोर्ट स्टाफ श्रीलंका दौरे के बाद ही फाइनल किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रयान टेन डोशेट के अलावा अभिषेक नायर के बारे में भी बात की.
गंभीर ने कहा, "हम अभी तय नहीं कर सकते. लेकिन रयान और अभिषेक ऐसे लोग हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है. मुझे खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य लोगों के बारे में भी बहुत अच्छा फीडबैक मिला है." ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका दौरे के बाद गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन से दिग्गज नज़र आते हैं.
राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच बने गंभीर
बता दें कि गौतम गंभीर ने हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो गया था. द्रविड़ के बाद बीसीसीआई ने गंभीर को हेड कोच के रूप में फाइनल किया.
27 जुलाई से होगी श्रीलंका दौरे की शुरुआत
गौरतलब है कि टीम इंडिया, श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई, शनिवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. टी20 सीरीज़ 30 जुलाई, मंगलवार को समाप्त हो जाएगी. फिर इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 02 अगस्त, शुक्रवार को खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 07 अगस्त, बुधवार को होगा. टी20 सीरीज़ के सभी मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज़ के तीनों मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे.
ये भी पढ़ें...