World Cup 2023: बीते दो साल में बड़ी गलती कर चुकी है टीम इंडिया, अब वनडे फॉर्मेट से इन खिलाड़ियों को नहीं लेना चाहिए ब्रेक
World Cup 2023: भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने पिछले दो साल में वनडे क्रिकेट को नहीं के बराबर खेला है. टीम इंडिया को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
World Cup 2023: इस साल के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. मेजबान होने की वजह से भारत को खिताब जीतने के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे बड़े टूर्नामेंट के मद्देनज़र बेहद ही अहम सलाह दी है. गंभीर का मानना है कि भारत के सभी दिग्गज खिलाड़ियों को इस साल किसी भी हाल में वनडे फॉर्मेट से ब्रेक नहीं लेना चाहिए.
गंभीर का कहना है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए. अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं तो टी20 मैचों से ले सकते हैं. गंभीर ने कहा, "इस साल वनडे निश्चित रूप से खेलना जरूरी है. अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं, जो लोग तीन से अधिक प्रारूप खेलते हैं, वे निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन वनडे प्रारूप से नहीं."
गंभीर ने इस दौरान टीम इंडिया की एक बड़ी गलती को भी बयां किया है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि पिछले दो विश्व कप में भारतीय क्रिकेट ने सबसे बड़ी गलती यह की है कि इन खिलाड़ियों ने एक साथ पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेली है. मुझे बताएं कि हमें मैदान में कितनी बार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 मिली है?"
सितंबर में हो सकता है टीम इंडिया का चयन
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर 'रोड टू वल्र्ड कप ग्लोरी' शो में कहा, "हमने ऐसा नहीं किया, केवल विश्व कप के दौरान हमने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 रखने का फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी भी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 नहीं थी."
वहीं पूर्व क्रिकेटर और 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम का चयन करने वाली चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि 2023 विश्व कप के लिए टीम का चयन सितंबर में भारत के आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलने के समय तक किया जाना है.
Sanju Samson Injury: दूसरे टी20 मैच से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, संजू सैमसन चोटिल हुए