T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) शुरु हो चुका है. भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी है. टीम इंडिया ने इस मैच मे जीत हासिल की. इस मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर कमेंट्री पैनल में मौजूद थे. गंभीर ने कमेंट्री के दौरान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोल दी. उन्होंने विराट कोहील को लेकर कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अपने निजी रिकॉर्ड घर पर रखना चाहिए.
कोहली के रिकॉर्ड पर बोले गंभीर
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच से पहले स्क्रीन पर विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के आकड़े दिखाए गए. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सर्वाधिक 794 रन बनाए हैं वहीं. उन्होंने सबसे ज़्यादा 8 अर्धशतक और सर्वाधिक 86 बाउंड्री लगाई हैं. विराट कोहली के इन आकड़ों पर एंकर ने गंभीर से सावल पूछा, ‘कोहली वर्ल्ड कप में किस माइंडसेट के साथ उतरेंगे.’
रन बनाने के माइंडसेट से
गंभीर ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “रन बनाने के माइंडसेट से. क्योंकि इसके अलावा कोई बल्लेबाज़ को किसी माइंडसेट की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि और क्या माइंडसेट हो सकता है. एक बल्लेबाज़ का काम है रन बनाना और एक गेंदबाज़ का काम है विकेट लेना. आपको वो रन बनाने हैं जिससे आपकी टीम जीते, न कि वो जो आपके रिकॉर्ड्स में जाएं. आप 50 बनाएं, 40 बनाएं या 30 बनाएं. रन इस इम्पैक्ट से बनाएं जिससे आपकी टीम 170 या 180 तक पहुंच जाए. वहीं, अगर आप चेज कर रहे हैं तो उस तरह से रन बनाएं, जिससे आप लोअर मिडिल ऑर्डर से प्रेशर हटाएं.”
निजी रिकॉर्ड्स को रखें घर
गंभीर ने आगे कहा, “मुझे विश्वास है कि आप जब इतने बड़े टूर्नामेंट में जा रहे तो आपको अपने निजी रिकॉर्ड्स को घर रखकर आना चाहिए. अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो घर में पैक करके जाना चाहिए. क्योंकि इतने बड़े रिकॉर्ड्स की इन टूर्नामेंट में कोई अहमियत नहीं है. सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने की अहमियत है. उसके अलावा आप 200 रन भी बनाएं और टीम जीतती है तो वो आपकी लेगेसी है. अगर आप 500 रन भी बनाएं और क्वालिफाई न करें तो ये सिर्फ आपके रिकॉर्ड में आता है. लेकिन आलोचना पूरी टीम की होती है और आपकी भी होती है.
ये भी पढ़ें...