Gautam Gambhir and Ajit Agarkar Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ अपकमिंग सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. जहां वह 3-3 टी20 और वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे कई सवालों के जवाब देते नजर आए. लेकिन उन्होंने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति पर उठे सवालों के अस्पष्ट जवाब दिए.


सूर्याकुमार यादव को टी20 कप्तान चुनने का निर्णय
सबसे पहले सवाल सूर्याकुमार यादव को टी20 कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान न बनाने पर था. अजीत अगरकर ने बताया कि पांड्या की चोट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. अगरकर ने कहा- "हम चाहते थे कि कप्तान के रूप में कोई ऐसा हो जो अधिक उपलब्ध हो." लेकिन इस बात पर सवाल उठता है कि पहले पांड्या को भविष्य का कप्तान क्यों माना गया था? पांड्या ने 16 बार टीम की कप्तानी की थी और अब वह न केवल कप्तान बल्कि उपकप्तान भी नहीं हैं, और वनडे टीम से भी बाहर हैं.


रवींद्र जडेजा क्यों वनडे टीम से बहार?
रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में शामिल नहीं करने पर भी सवाल उठे. अगरकर ने स्पष्ट किया कि जडेजा को नहीं हटाया गया है बल्कि उन्हें अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इससे यह संकेत मिलता है कि वनडे रवींद्र जडेजा की दूसरी प्राथमिकता हो सकती है.


संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की गैरमौजूदगी
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को बाहर करने पर भी सवाल उठे. सैमसन ने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था, फिर भी वह टीम में नहीं हैं. ऋतुराज ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता और अलग-अलग स्लॉट्स में खेले, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अभिषेक शर्मा भी टी20 में अपने प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर अगरकर ने सवाल टालते हुए कहा- "हर खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल होता है. हमें देखना होता है कि किसे चुना गया है."



  • श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वाड्स
    टी20: सूर्याकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

  • वनडे: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: इस ओलंपियन का छलका दर्द, कहा- "जब मेरा देश जल रहा है, मैं पेरिस ओलंपिक में..."