Gautam Gambhir and Hardik Pandya Speech: भारत और श्रीलंका बीच के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खत्म हो गई. टीम इंडिया ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. अब वनडे सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. 


बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में पहले गौतम गंभीर और फिर हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों को स्पीच दी. दोनों ने ही अपनी-अपनी स्पीच में सूर्यकुमार यादव का खास जिक्र किया. 


क्या बोले गौतम गंभीर?


वीडियो में पहले गंभीर ने स्पीच दी. गंभीर ने कहा, "शानदार सीरीज जीत पर मुबारकबाद. सूर्या को भी मुबारकबाद. शानदार कप्तानी और बल्ले से भी कमाल. मैंने सीरीज़ की शुरुआत से पहले कुछ मांग की थी और आपने उसे दिया. जब आप लगातार लड़ाई करते हैं, तो यही होता है. आप छोड़ते नहीं हैं. इस तरह की चीज़ें होती हैं और इस तरह के मैच होने का एक ही तरीका है कि आप लगातार हर एक गेंद और हर एक रन पर लड़ाई करते रहें. यह उदाहरण था." इसके अलावा आगे गंभीर ने कंडीशन को परखने और उसमें समा जाने को लेकर बात की. 


गंभीर ने आगे कहा, "इस मैच से बहुत सारी सीख है, लेकिन इससे भी ज़्यादा अहम यह एक शानदार सीरीज जीत है. कुछ लड़के 50 ओवर फॉर्मेट सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे. लंबा ब्रेक होगा, इसलिए जब आप बांग्लादेश सीरीज़ के लिए वापस आएं. आप ब्रेक ले सकते हैं. आप अपनी स्किल और फिटनेस को हाई रखें." इसके आगे हेड कोच ने फिटनेस को लेकर बात की. और हार्दिक पांड्या को बोलने की ज़िम्मेदारी सौंप दी. 


हार्दिक पांड्या ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा, "सबसे पहले तो, बहुत शानदार. मुझे लगता है कि पहले बैटिंग चैलेंज थी. कंडीशन मुश्किल थी, लेकिन जल्दी विकेट गंवा देने के बाद शुभमन और रियान ने जिस तरह की बैटिंग की और पार्टनरशिप शानदार थी." 


हार्दिक ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम स्थिति जागरुकता की बात करते हैं. मुझे लगता है कि आप दोनों ने जो किया वह बहुत अहम था और उसने हमें अच्छे टोटल तक पहुंचने का प्लेटफॉर्म दिया."


इसके आगे सूर्या के बारे में हार्दिक ने कहा, "जैसा कि गौती भाई ने जिक्र किया. सूर्या, जिस तरह आपने बॉलर्स को रोटट किया बहुत शानदार." यहां देखें पूरा वीडियो...






 


ये भी पढ़ें...


Watch: पेरिस ओलंपिक के बीच रिंकू सिंह ने जीता मेडल, श्रीलंका के खिलाफ कर दिया बड़ा कमाल