Watch: गौतम गंभीर और शाहरुख खान का हुआ मिलन, एक दूसरे को लगाया गले; KKR से छूट चुका है साथ
Gautam Gambhir and Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर और शाहरुख एक दूसरे के गले लगते हुए दिख रहे हैं.
Gautam Gambhir and Shah Rukh Khan Hugged: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का मिलन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान हुआ. टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके गौतम गंभीर ने जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान को देखा, वैसे ही वह उनके गले लग गए. गंभीर और शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. भारतीय टीम के हेड कोच नियुक्त होने के बाद गौतम गंभीर का केकेआर से साथ छूट चुका है.
वीडियो की बात करें तो गंभीर और शाहरुख गर्मजोशी के साथ एक दूसरे के गले लगते हुए दिख रहे हैं. फैंस को दोनों का यह अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि गंभीर की वाइफ नताशा भी शाहरुख खान से मिलती हैं.
Shah Rukh Khan hugging Gautam Gambhir at Anant Ambani Wedding. [Sona SRKian IG]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2024
- The Duo of KKR. 💜 pic.twitter.com/9w3n7IYoYx
केकेआर से क्यों छूटा गंभीर का साथ?
बता दें कि गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं. भारतीय टीम का हेड कोच अपने कार्यकाल के दौरान दूसरी किसी भी टीम के साथ किसी भी रूप में नहीं जुड़ सकता है. 2024 आईपीएल में गंभीर कोलकाता के मेंटॉर के रूप में दिखाई दिए थे. गंभीर की मेंटॉरशिप ने केकेआर ने ट्रॉफी उठाई थी. ऐसे में गंभीर का साथ छूट जाने से केकेआर को आगे आने वाले सीज़न में काफी नुकसान हो सकता है. केकेआर ने अब तक तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं और तीनों ही बार गंभीर टीम के साथ रहे. गंभीर ने दो बार कप्तान के रूप में कोलकाता को चैंपियन बनाया और एक बार नाइट राइडर्स गंभीर की मेंटॉरशिप में चैंपियन बनी.
श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे गंभीर
गौरतलब है कि गंभीर श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में जुड़ेंगे. हाल ही में मेन इन ब्लू ने जिम्बाब्वे दौरा पूरा किया है. जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ हेड कोच के रूप में गए थे. अब टीम का अगला असाइनमेंट श्रीलंका का दौरा है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी.
ये भी पढ़ें...