एशिया कप में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आनने-सामने हैं. लेकिन इस जंग से ठीक पहले एक बार फिर से ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत को देश के मुश्किल हालात में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए? इस सवाल पर टीम इंडिया के दो दिग्गज कपिल देव और गौतम गंभीर ने अपनी बात रखी है.


लेकिन साथ ही साथ गंभीर ने बेहद सख्त लहजे में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानी आर्मी चीफ को गले लगाने पर भी सवाल खड़े किए हैं.


गंभीर ने क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा. गंभीर सिद्धू के पाकिस्तान दौरे से काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए था. आपको बता दें कि सिद्धू पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और नए प्रधानमंत्री बने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने गए थे.


गंभीर ने कहा कि 'मेरे लिए कपिल पाजी बहुत बड़े हीरो हैं क्योंकि उन्होंने मना किया. क्योंकि आप उनके परिवार वालों से पूछना चाहिए जिनके घर का बच्चा शहीद हुआ है.'


गंभीर ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्हें पाक आर्मी चीफ को गले लगाने से पहले शहीद जवानों और उनके परिवार के बारे में सोचना चाहिए था. जिन लोगों के घर का बच्चा शहीद हुआ है तो अगर आप उनसे पूछेंगे तो उनका पॉइंट ज्यादा मैटर करता है. मेरे घर से कोई शहीद नहीं हुआ क्योंकि मैंने कोई त्याग नहीं किया देश के लिए. जिसने त्याग किया है उसका पॉइंट ज्यादा मायने रखता है. लेकिन सिद्धू का जो गले मिलना था मैं उसके खिलाफ हूं.' 


देखें वीडियो: